Saturday, November 20, 2010

वादियों में रंग बिखेरता पतझड़








































खाली, सूनी टहनियां और सूखे, बेजान पत्ते...इन तस्वीरों को देखकर मौसम की पहचान करना कोई मुश्किल बात नहीं है...इन सूने पड़े उदास पेड़ों को देखकर कोई भी आसनी से अंदाज़ा लगा सकता है कि ये निशानी पतझड़ की है...वो पतझड़ जिसके आते हीं पेड़ों से फूल नदारद हो जाते हैं और हरे-भरे पत्ते टहनियों से अलग होकर ज़मीन की ओर अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ चलते हैं...इस मौसम के आते हीं हर वक्त गुलज़ार रहने वाले पेड़ों पर विरानी छा जाती है...पेड़ों की इस विरानी से माहोल में भी उदासी भर जाती है...लेकिन कश्मीर की इन वादियों के लिए तो पतझड़ का मतलब ही कुछ और है...कहते हैं धरती के इस स्वर्ग पर पतझड़ जब अपने कदम रखता है तो ये चेतावनी होती है आने वाले उस सर्द मौसम की जिसकी जबर्दस्त ठंडक हर चीज को कपा कर रख देती है...लेकिन घाटी में दस्तक देता ये पतझड़ अपने साथ इस चेतावनी के अलावा भी कुछ और भी लाता है...जी हैं ये पतझड़ जब कश्मीर की वादियों में कदम रखता है तो पूरी वादी एक अनोखी खूबसूरती के साथ खिल उठती है...ऐसा लगता है मानो धरती के इस स्वर्ग को किसी ने पारस पत्थर से छू दिया हो...वादी का हर कोने सुनहरे रंग में रंग जाता है...पतझड़ के इस मौसम में अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचकर चिनार के ये सूखते पत्ते भी वादियों में कई रंग बिखेर देते हैं...कश्मीर में पतझड़ की इस अनोखी खुबसूरती को देखने वाला हर इंसान इस अनुपम खबुसूरती का कायल हो जाता है और दुनिया से ये गुज़ारिश करता है कि वो प्रकृति की इस अनुपम छठा का एक बार ज़रूर दीदार करे...

कश्मीर में पतझड़ का ये मौसम सितंबर से लेकर दिसंबर के महिने तक रहता है...इस दौरान ये मौसम न सिर्फ चिनार के पत्तों में सुनहरा रंग भरता है बल्कि पूरी वादी पर अपनी रंगीन कूची चलकर एक मनमोहक तस्वीर भी उकेरता है...वादियों में पतझड़ की उकेरी ये तस्वीर इतनी खूबसूरत होती है कि पर्यटक सहज ही इस ओर खींचे चले आते हैं...कश्मीर में प्रकृति के इस अनोखे रंग को देखकर दिल खुद-ब-खुद इस बात को दुहराने लगता है कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो इन्हीं खूबसूरत वादियों में है जहां पतझड़ भी आकर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा जाता है....