Sunday, March 28, 2010

और कितनी बातों से अनजान हैं आप...?


हमारी दिल्ली सरकार यूं तो पहले हीं जनता के मर्म से अनजान थी लेकिन अब तो वो इन बातों से भी अनजान रहने लगी है कि जिस कार्यक्रम में वो जा रही हैं वहां और किन दूसरी हस्तियों को बुलाया गया है....चलिए एक पल के लिए ये मान भी लिया जाए कि उन्हें ये नहीं पता हो...लेकिन क्या जिस कार्यक्रम में राज्य सरकार की भी भागीदारी हो उस कार्यक्रम में आने वाले हस्तियों के बारे में खुद राज्य की मुख्यमंत्री को भी ना पता हो...., और वो भी तब जब किसी हस्ती को कार्यक्रम का ब्रैंड अम्बेसडर बनाया गया हो....? ऐसा हीं कुछ हुआ 27 मार्च,10 को जब अर्थ ऑवर के दौरान दिल्ली में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में जब कार्यक्रम के ब्रैंड अम्बेसडर अभिषेक बच्चन के संदेश को दिखाने की जगह पिछले साल के ब्रैंड अम्बेसडर आमिर के संदेश को दिखाया गया.....यही नहीं बल्कि अचानक इस कार्यक्रम से अभिषेक के संदेश के साथ साथ अभिषेक के पोस्टरों को भी हटवा दिया गया....और जब बाद में इस बात का जवाब मुख्यमंत्री से मांगा गया तो मुख्यमंत्री जी ने बड़ी शालिनता से जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि अभिषेक बच्चन इस कार्यक्रम के ब्रैंड अम्बेसडर थें.....
दिल्ली की भोली-भाली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित शायद जनता को बेवकूफ समझती हैं तभी तो जब कांग्रेस और बच्चन परिवार की कड़वाहट सामने आई तो शीला जी ने अपना दामन पाक साफ बताने के चक्कर में चालाकी दिखाते हुए बड़ी सफाई से कह दिया कि उन्हें अभिषेक के ब्रैंड अम्बेसडर होने की खबर नहीं थी....लेकिन शीला जी हम आपको याद दिला दें कि इसी महिने के शुरूआत में दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अभिषेक बच्चन बतौर ब्रैंड अम्बेसडर दिल्ली वासियों से अर्थ ऑवर के दौरान बिजली बंद रखने के लिए अपिल कर रहे थे और सबसे अहम बात ये कि उस कार्यक्रम में मंच पर आप भी अभिषेक के साथ दिल्ली वासियों से यही अपिल कर रही थीं......क्या तब भी अपको ये नहीं पता था कि अभिषेक उस कार्यक्रम में वहां क्यों मौजुद थें....?

3 comments:

  1. its really good ...dear keep it up.......its absolutely correct tha sheela dixit now start to tell lie also.......

    ReplyDelete
  2. सुंदर प्रयास... जारी रखिये... राजनीति में सब कुछ संभव है... तभी तो मुख्यमंत्री को अपने कार्यक्रम में आनेवाले लोगों के बारे में जानकारी नहीं...

    ReplyDelete